Mumbai , 24 अगस्त . महाराष्ट्र की राजधानी Mumbai के सबसे लोकप्रिय और श्रद्धेय गणपति ‘लालबागचा राजा’ के इस साल के स्वरूप की पहली झलक Sunday को भक्तों के सामने प्रस्तुत की गई. जैसे ही बप्पा के दर्शन समारोह की शुरुआत हुई, भक्तों में उत्साह और भक्ति का माहौल देखते ही बन रहा था.
इस बार लालबागचा राजा का रूप अत्यंत मनमोहक और दिव्य नजर आ रहा है. बप्पा के हाथ में चक्र, सिर पर आकर्षक मुकुट और बैंगनी रंग की धोती ने इस साल की प्रतिमा को खास बना दिया है. गणेश भक्तों ने जैसे ही इस रूप को देखा, पूरा पंडाल ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंज उठा.
बता दें कि लालबागचा राजा, गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान, महाराष्ट्र के Mumbai स्थित लालबाग में स्थापित सार्वजनिक गणेश प्रतिमा है. यह प्रतिमा 11 दिनों तक भक्तों को दर्शन देती है. उसके बाद प्रतिमा अनंत चतुर्दशी के दिन गिरगांव चौपाटी पर अरब सागर में विसर्जित कर दी जाती है.
इस साल गणेशोत्सव 27 अगस्त से देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन, Mumbai में गणपति बप्पा के आगमन से पहले ही तैयारियां जोरों पर हैं. हर साल की तरह इस बार भी ‘लालबागचा राजा’ के प्रथम दर्शन के लिए Mumbai ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
‘नवसाला पावणारा गणपती’ यानी मन्नतें पूरी करने वाले बप्पा के रूप में प्रसिद्ध लालबागचा राजा की महिमा ऐसी है कि उनकी झलक पाने की लोग सालभर प्रतीक्षा करते हैं.
Sunday को हुए प्रथम दर्शन समारोह में भी भारी संख्या में भक्त उमड़े. महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी अपने प्रिय बप्पा के दर्शन पाने को लालायित नजर आए. कुछ भक्त तो घंटों पहले से ही लाइन में खड़े हो गए थे ताकि सबसे पहले बप्पा की एक झलक पा सकें.
लालबागचा राजा सिर्फ एक गणेश प्रतिमा नहीं है, यह Mumbai की आस्था, विश्वास और परंपरा का प्रतीक बन चुका है. हर साल की तरह इस बार भी मंडप की सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और दर्शन प्रक्रिया को बेहद व्यवस्थित है.
अब गणेशोत्सव बस शुरू होने को है, लालबागचा राजा के पहले दर्शन ने मानो पूरे शहर में गणपति बप्पा का आगमन करा दिया है.
–
वीकेयू/एबीएम