अयोध्या, 5 सितंबर . भूटान के Prime Minister दासो शेरिंग तोबगे Friday को राम नगरी अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किए. उन्होंने मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया है. मंदिर बनने के बाद पहली बार किसी दूसरे देश के पीएम ने रामलला के दर्शन किए हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आज भूटान के Prime Minister शेरिंग तोबगे अपनी पत्नी के साथ रामलला के दर्शन किए हैं. उनके साथ भूटान के अन्य संबंधित अधिकारी, Government of India के विदेश मंत्रालय से संबंधित अधिकारी और यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही , मेयर इंजीनियर और ट्रस्ट के लोग मौजूद रहे.
भूटान के पीएम लगभग एक घंटे 40 मिनट तक परिसर में रुके. इसके साथ ही कुबेर टीला, जटायु और सप्त मंडपम के मंदिरों में भी दर्शन पूजन किया. उन्होंने लोअर प्लिंथ के चारों ओर लगने वाले म्यूरल के साथ परकोटा की दीवार पर लगने वाले ब्रांज के म्यूरल को भी निहारा. मंदिरों के दर्शन किए और अपने मोबाइल से अनेकों फोटो खींचे.
बताया गया कि पीएम तोबगे को मंदिर की नक्काशी बहुत अच्छी लगी. वह बहुत प्रसन्न थे. भारत के अलावा किसी दूसरे देश के पीएम पहली बार अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पधारे, इस पर लोगों ने खुशी व्यक्त की. पीएम ने रामलला को तीन बार साष्टांग प्रणाम किया और भगवान की आरती के बाद प्रसाद लिया.
भूटान सरकार के पीएम और अन्य अधिकारी विशेष विमान से बिहार के गया से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत विदेश मंत्रालय, शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां से Prime Minister सड़क मार्ग से सीधे राम मंदिर के लिए रवाना हुए.
इस दौरान थोड़ी देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया. प्रदेश सरकार की ओर से Prime Minister के सम्मान में जिला प्रशासन द्वारा दोपहर भोज का आयोजन किया गया. भोज में शामिल होने के बाद Prime Minister अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ से वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से New Delhi के लिए रवाना हो गए.
–
एएस/