New Delhi, 16 जून . कोविड-19 का नया वैरिएंट लगातार घातक हो रहा है. हालिया दिनों में खासकर बुजुर्गों के लिए नया वैरिएंट जानलेवा साबित हुआ, जिससे देशभर में मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में India में 11 लोगों की मौत हुई. लगातार दूसरा दिन है, जब कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 के पार पहुंची है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी नए वैरिएंट के बाद पहली मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमण के एक्टिव केस 50 के पार जा चुके हैं. Monday को राज्य में एक और नया मामला दर्ज किया गया, जिससे कुल केस 51 हो गए. छत्तीसगढ़ में कोविड से जो पहली मौत दर्ज हुई है, वो 85 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति थे.
केरल में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कोविड से संक्रमित 7 लोग मरे हैं. मरने वालों में तीन महिलाएं हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 63, 67 और 71 साल थी. एक 33 साल के व्यक्ति की भी मौत हुई है. इसके अलावा तीन बुजुर्ग कोविड के कारण मरे हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 85, 83 और 60 साल थी.
इसके अलावा Madhya Pradesh में कोविड से संक्रमित एक 52 साल की महिला की मौत हुई है. Maharashtra में 47 साल के व्यक्ति और दिल्ली में 67 साल के बुजुर्ग ने संक्रमण के कारण जान गंवाई है.
नए वैरिएंट के बाद India में अब तक मरने वालों की संख्या 108 हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा 35 मौतें केरल में हुईं. Maharashtra में अब तक 28 लोग मर चुके हैं. दिल्ली में 12 लोगों की जान जा चुकी है. नए वैरिएंट के बाद कर्नाटक में 11, तमिलनाडु में 7, Madhya Pradesh में 4, उत्तर प्रदेश, पंजाब, Rajasthan और Gujarat में दो-दो, छत्तीसगढ़, Jharkhand और पश्चिम बंगाल में एक-एक मौत दर्ज की गई. फिलहाल India में कोविड संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 7,264 रह गई है.
–
डीसीएच/केआर