जम्‍मू-कश्‍मीर में 24 नवंबर को होगी चूना पत्थर खनिज ब्लॉकों की पहली नीलामी

New Delhi, 23 नवंबर . केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चूना पत्थर खनिज ब्लॉकों की पहली नीलामी Monday को शुरू की जाएगी. खनन मंत्रालय ने Sunday को इसकी जानकारी दी.

नीलामी का नेतृत्‍व केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी करेंगे और इसमें Chief Minister उमर अब्दुल्ला और उपChief Minister सुरिंदर कुमार चौधरी भी शामिल होंगे. यह नीलामी केंद्र-राज्य की मजबूत पार्टनरशिप और इस इलाके के लिए इस पहल की रणनीतिक अहमियत को दिखाता है.

यह 2015 में माइंस एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) एक्ट के तहत शुरू किए गए माइनिंग सुधारों को आगे बढ़ाने में एक अहम कदम है.

मंत्रालय ने कहा कि इन सुधारों के बाद यह केंद्र शासित प्रदेश में होने वाला पहला माइनिंग ब्लॉक ऑक्शन भी है, जो मिनरल सेक्टर में पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और सतत विकास की ओर बदलाव का संकेत देता है.

अनंतनाग, राजौरी और पुंछ जिलों में लगभग 314 हेक्टेयर में फैले कुल सात लाइमस्टोन ब्लॉक की पहचान की गई है.

यूएनएफसी जी-3 और जी-4 एक्सप्लोरेशन स्टेज में आने वाले इन डिपॉजिट में उच्‍च गुणवत्‍ता वाले लाइमस्टोन के लिए काफी संभावना है. यह सीमेंट बनाने, कंस्ट्रक्शन और दूसरे इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए जरूरी है.

यह नीलामी एमएमडीआर अधिनियम की धारा 11 की उपधारा (4) और (5) के तहत आयोजित की जाएगी, जिससे केंद्र Government उन मामलों में प्रक्रिया को सुविधाजनक बना सकेगी जहां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को प्रक्रियात्मक सीमाओं का सामना करना पड़ता है.

यह तरीका कोऑपरेटिव फेडरलिज्‍म के सिद्धांतों को दिखाता है, जिससे समय पर लागू करना और सुधार लागू करना पक्का होता है.

मंत्रालय ने कहा, “इस पहल से नौकरियां पैदा होने, रेवेन्यू बढ़ने, इंडस्ट्रियल विस्तार और स्थानीय समुदायों के लिए नए आर्थिक मौके मिलने की उम्मीद है. इससे जम्मू-कश्मीर के विकास की रफ्तार बढ़ेगी और विकसित India 2047 के राष्ट्रीय विजन में योगदान मिलेगा.”

एएसएच/वीसी