जीएसटी सुधारों से आम जनता को राहत, देश बन रहा आर्थिक रूप से मजबूत : जगन्नाथ सरकार

New Delhi, 7 सितंबर . BJP MP जगन्नाथ सरकार ने जीएसटी सुधारों को लेकर केंद्र सरकार की सराहना की. उन्होंने इस फैसले को आम जनता के लिए बड़ी राहत देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में कुछ टैक्स पूरी तरह से हटा दिए गए हैं, जिससे जनता में सकारात्मक संदेश गया है.

BJP MP जगन्नाथ सरकार ने से बातचीत में कहा, “सरकार ने दो बड़े कदम उठाए हैं. पहला, श्रमिकों के लिए टैक्स कम किया और इस बार आम लोगों के लिए जीएसटी में काफी कमी की गई है. कुछ क्षेत्रों में कुछ टैक्स पूरी तरह से हटा दिए गए हैं, जिससे जनता में सकारात्मक संदेश गया. हमारा देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भविष्य में नंबर वन बन रहा है. जीएसटी सुधारों से जनता का लाभ होगा और इस फैसले से देश की जनता काफी खुश है.”

जगन्नाथ सरकार ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी का दिमाग ठीक नहीं है. विधानसभा में पीएम मोदी के खिलाफ जो बोला है, ऐसी मानसिकता से कोई भी Chief Minister नहीं बोल सकता है. ममता बनर्जी की एसआईआर और सीएए को लेकर दिमागी स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने फर्जी वोटरों को बढ़ावा दिया, लेकिन अब यह सारे फर्जी वोटर एसआईआर के तहत हटाए जाएंगे, जिस कारण उनका वोट घटेगा.”

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में एसआईआर होनी चाहिए. इसका एक बड़ा कारण यह है कि वहां चुनाव के असली नतीजे सामने नहीं आते हैं और वहां अधिकारी भी कोई काम नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में सही तरीके और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए.”

New Delhi में 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे. अब जीएसटी स्लैब 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत को समाप्त कर दिया गया, जिनमें अधिकांश जरूरी चीजें शामिल हैं. विलासिता और हानिकारक वस्तुओं के लिए एक अलग स्लैब होगा, जो 40 प्रतिशत है. पूरे देश में जीएसटी में बदलाव का फैसला 22 सितंबर से लागू होगा.

एफएम/