दिल्ली विधानसभा चुनाव में लड़ाई पीएम मोदी के ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ और केजरीवाल के ‘शीश महल’ के बीच है : गौरव वल्लभ

गुरुग्राम, 5 जनवरी . भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने रविवार को कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को दिए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने ल‍िए बनाए गए शीश महल के बीच है.

भाजपा नेता ने गौरव वल्लभ ने से कहा, “दिल्ली में आज लड़ाई स्वाभिमान अपार्टमेंट, जो पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को दिया और शीश महल के बीच है. शीश महल को उन्होंने बनाया, जो दारू के भ्रष्टाचार में जेल के अंदर गए. सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि 37 करोड़ रुपये का सोफा, दारू के टेबल, अरविंद केजरीवाल ने अपने घर में लगाए हैं. अब यह दारू प्रेमी पार्टी सत्ता से बेदखल होने वाली है. क्योंकि दिल्ली के लोगों पर जो पैसा खर्च होना चाहिए था, उसको अरविंद केजरीवाल ने शीश महल में खर्चा किया. अब इसका बदला अगले दो महीनों के अंदर होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोग लेंगे. ‘आप-दा’ को बाहर करके दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.”

अवैध घुसपैठियों पर हो रहे कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि “जो घुसपैठिए भारत में घुसकर यहां की डेमोग्राफी, संस्कृति और सोच को खराब कर रहे हैं, उनकी पहचान की जाएगी और कानून के तहत उनके देश वापस भेजा जाएगा. अवैध रूप से यहां पर कोई नहीं घुस सकता. देश संविधान और कानून से चलता है और इसके तहत भारत के नागरिक ही भारत में रहने के हकदार हैं.”

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गौरव वल्लभ ने कहा कि “इस मामले में तीन लोग अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं. जिन लोगों ने ऐसा दुस्साहस किया है, उन लोगों को पकड़कर जेल में डाला जाएगा और कानून के तहत उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम वो लोग नहीं हैं कि हत्या एक जगह हो गई तो अच्छा, वहीं दूसरी जगह हो गई तो खराब है. ऐसे नहीं चलेगा. जो लोग भी पत्रकार की हत्या के दोषी हैं, कानून के तहत उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि “पूरा देश भारतीय टीम के साथ है. खेल में हार-जीत होती रहती है. हम उम्मीद करते हैं टीम के सभी खिलाड़ी इस हार से उबरेंगे और आने वाले समय में और अच्छे नतीजे आएंगे. भारत के नागरिक होने के नाते मैं कह रहा हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं. कई बार उन्होंने हमें गर्व करने का मौका भी दिया है. कुछ दिन उनके पक्ष में नहीं गए, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस हार से उबरेंगे और आने वाला समय उनके क्रिकेट के लिए स्वर्णिम होने वाला है.”

एससीएच/