शिवपुरी, 24 दिसंबर . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से करैरा तहसील के अंतर्गत पुष्पा पाल नाम की महिला लाभार्थी ‘आयुष्मान कार्ड योजना’ का लाभ उठा रही हैं. इस योजना की सहायता से अपना डायलिसिस करवा रही पुष्पा पाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसके लिए विशेष आभार प्रकट कर रही हैं.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जनसामान्य के लिए कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. आयुष्मान कार्ड योजना इसी में से एक है, जिसके लाभार्थियों को सलाना पांच लाख रुपए तक निशुल्क सहायता राशि प्रदान की जाती है.
पुष्पा पाल, जो कि करैरा तहसील के घषा राई गांव की निवासी हैं, उन्होंने अपनी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. पुष्पा, पिछले 2.5 साल से डायलिसिस करवा रही हैं, आयुष्मान भारत योजना के तहत वह इलाज का लाभ उठा रही हैं.
मंगलवार को से बात करते हुए पुष्पा ने बताया कि अगर उन्हें आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलता, तो उनका इलाज संभव नहीं हो पाता. उनके अनुसार, “पहले स्थिति सही नहीं थी, लेकिन आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अब मुझे अच्छे इलाज की सुविधा मिल रही है.”
पुष्पा ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी है. उनका मानना है कि आयुष्मान भारत योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है, जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता देती है. उनका कहना है कि अब वह बेहतर इलाज से अपने जीवन को नई उम्मीद के साथ जी रही हैं, और इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हैं.
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आशुतोष ने बताया, उनके अस्पताल में लगभग 80 प्रतिशत मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जा रहा है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिले, और ऐसे में अब 70 वर्ष से ऊपर के लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
–
एससीएच/जीकेटी