राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम और संपूर्ण समर्पण का भाव पीएम मोदी के जीवन का हिस्सा : पीएम मोदी

लखनऊ, 17 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम लखनऊ के पटेल पार्क, जीपीओ में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में उभरकर उसका मार्गदर्शन कर रहा है.

उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि शून्य से शिखर की यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के जीवन का सार है. संघर्षों से आगे बढ़कर उन्होंने अपना मार्ग बनाया है. जीवन की शुचिता, कर्मठता और ईमानदारी उनके जीवन का हिस्सा है. राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम और संपूर्ण समर्पण का भाव उनके जीवन का हिस्सा है. उन्होंने अपना सब कुछ भारत माता के चरणो में समर्पित किया है और इसीलिए पिछले दस वर्ष में हमने भारत को बदलते हुए देखा है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि एक भारत जो आज दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में उभरकर दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है. एक ऐसा भारत जो अपनी आस्था का भी सम्मान कर रहा है और विकास और विरासत की यात्रा के साथ भारत की 140 करोड़ जनता-जनार्दन की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है. विगत दस वर्षों में हमने एक नए भारत का दर्शन किया है और ये नया भारत प्रधानमंत्री मोदी जैसे सारथी के नेतृत्व में एक विकसित भारत की संकल्पना के साथ आगे बढ़ रहा है. स्वाभाविक रूप से इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के संघर्षमय जीवन की गाथा को चित्रों के माध्यम से देखने और अवलोकन करने का अवसर हम सबको प्राप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की प्राथमिकताओं में है. उन्होंने स्वच्छता को महत्व दिया है और इसके लिए हम सबको भी अभियान चलाना होगा. हम सबको भी उसका हिस्सा बनना होगा. स्वच्छता के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया गया है. हमारा कर्तव्य है कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें. जो पर्यावरण के लिए खतरनाक है, स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है उस प्लास्टिक को पूरी तरह तिलांजलि दें. स्वयं स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बने.

सीएम योगी ने कहा राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ जब हमारी भी भागीदारी होती है तो वह कार्यक्रम सफलता की नई ऊंचाइयों को छूता है. इस तरह के कार्यक्रम के साथ आम जनमानस की भागीदारी अनेक लोगों के लिए एक नई प्रेरणा होती है और विकास के नए मार्ग प्रशस्त करती है. स्वच्छ भारत मिशन उसी का एक हिस्सा है.

एससीएच/एबीएम