प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को किसानों ने सराहा, बोले- इससे हम आत्‍मनिर्भर बनेंगे

रोहतक/कैथल, 16 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Wednesday को कैबिनेट में धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी है. इसको लेकर हरियाणा के किसानों में खुशी का माहौल है. किसानों का कहना है कि इस योजना से उन्हें काफी फायदा होगा. कृषक अब आत्‍मनिर्भर बनेंगे और आमदनी भी अच्‍छी होगी.

रोहतक के किसान राजकुमार और रमेश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के किसानों की चिंता है. केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसान क्रेडिट कार्ड, फसलों के लिए एमएसपी को बढ़ाने से किसान को फायदा हो रहा है. धान के पैदावार में खर्चे ज्‍यादा हो जाते थे, अब इस योजना से बहुत लाभ होगा. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत बधाई.

किसान अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना से किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ फसलों को लेकर चिंता कम होगी. मौसम की अनिश्चितता की वजह से किसान हमेशा से परेशान रहा है. किसान कभी फसल की सिंचाई तो कभी फसल में खाद देने में परेशान रहता है, ऊपर से आर्थिक तंगी परेशानी को और बढ़ा देती है. प्रधानमंत्री की धन-धान्य कृषि योजना से समस्‍या काफी हद तक दूर हो जाएगी.

वहीं, कैथल के किसान इन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना हमारे लिए फायदेमंद होगी. इससे किसानों को लाभ होगा. इस योजना से किसान आत्‍मनिर्भर होंगे और आमदनी बढ़ेगी. उन्‍होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्‍यवाद दिया है.

बता दें कि, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का लक्ष्य कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है. यह योजना वर्ष 2025-26 से शुरू होकर छह वर्षों तक देश के 100 चिन्हित जिलों में लागू की जाएगी. योजना फसल विविधीकरण, टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने, फसल कटाई के बाद भंडारण सुविधाओं को बेहतर करने, सिंचाई सुविधाओं में सुधार और ऋण की उपलब्धता को आसान बनाने पर केंद्रित है.

एएसएच/जीकेटी