‘द फैमिली मैन 3’ स्टार प्रियामणि बोलीं, ‘मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग के आगे को-स्टार्स को लगाना पड़ता है पूरा जोर’

Mumbai , 12 अक्टूबर . Actress प्रियामणि बहुत जल्द फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन-3 में दिखाई देंगी. इस सीरीज में वह मशहूर Actor मनोज बाजपेयी के साथ फिर से काम करती दिखेंगी.

के साथ एक विशेष साक्षात्कार में प्रियामणि ने Actor के साथ अपने शूटिंग के अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग के आगे को-स्टार्स को पूरा जोर लगाना पड़ता है.

Actor मनोज बाजपेयी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर प्रियामणि ने से कहा, “मेरा मानना ​​है कि हम दोनों बहुत सहज कलाकार हैं. जब भी मनोज सर सेट पर होते हैं, हम किसी भी टेक पर जाने से पहले पूरी तरह से अभ्यास करते हैं. लेकिन, आपको उनके आसपास बहुत सतर्क रहना होता है, हमेशा. आप कभी नहीं जानते कि वह आपको क्या सरप्राइज दे दें, इसलिए आपको समझदारी से एक्टिंग करनी होती है.”

प्रियामणि ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे किरदार सुचि में कोई नकारात्मक पहलू है. उसके नजरिए से वह बिल्कुल सही है. आखिरकार वह बस चाहती है कि उसे सुना जाए, उसे भी महत्व मिले. वह चाहती है कि कोई उसके साथ बैठे, उसके आसपास क्या हो रहा है, खासकर उसकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में, इस बारे में बातचीत करे. इस लिहाज से, उसका रुख जायज है. इस किरदार से मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस किरदार के अपराध बोध या तनाव के बारे में अधिक नहीं बता सकती. लेकिन, एक किरदार के तौर पर, सुचि, काफी निखर गई है. इस बार उसे कई सीन में आप देखेंगे. इस सीरीज के पार्ट-3 के रिलीज होने के बाद आपको और भी समझ आ जाएगा.”

प्रियामणि अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ में सुचित्रा तिवारी के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. राज और डीके ने इस सीरीज को बनाया है. इसमें मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे कलाकार भी हैं. इसका नया सीजन दीपावली के आसपास रिलीज हो सकता है.

जेपी/एबीएम