तमिलनाडु: जल्लीकट्टू हादसे में जान गंवाने वाले के परिजनों को मिलेंगे तीन लाख, सीएम स्टालिन का ऐलान

चेन्नई, 15 जनवरी . तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मदुरै जिले में जल्लीकट्टू कार्यक्रम के दौरान जान गंवाने वाले नवीन कुमार के परिवार को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.

विलंगुडी के रहने वाले नवीन कुमार जल्लीकट्टू कार्यक्रम के दौरान बैल से घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर चोटें आईं थी, बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस दुखद घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवार को तीन लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि इस कठिन समय में प्रदेश सरकार मृतक के परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

बता दें कि मंगलवार को जल्लीकट्टू कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस हादसे में 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 30 लोगों को गंभीर चोटें आईं थी. मदुरै जिला कलेक्टर संगीता ने मंगलवार को बताया था कि हादसे में कुल 75 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 30 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और 45 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

जल्लीकट्टू एक पारंपरिक तमिल खेल है, जिसमें तामेरों द्वारा बैल को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है. इस खेल में कई बार जानमाल का नुकसान भी देखने को मिला है. यह खेल मंगलवार को शुरू हुआ, जिसमें अवनियापुरम गांव में पहले दिन का आयोजन हुआ, जिसमें 1,100 बैल और 900 बैल-काबू करने वाले शामिल हुए.

पीएसके/