हरियाणा विधानसभा चुनाव : चुनाव में मिली जीत से भाजपा प्रत्याशियों के चेहरे ख‍िले

चंडीगढ़, 8 अक्टूबर . हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझानों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते दिख रही है. अब तक राज्‍य में भाजपा के 37 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया जा चुका है. राज्य में भाजपा के टिकट पर जीते प्रत्याशियों में खूब उत्साह है.

पलवल सीट से 34160 वोटों से जीते भाजपा उम्‍मीदवार गौरव गौतम ने अपनी जीत पर खुशी जताई. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “अभी हमारे पास 34,160 वोटों की लीड है, और जब हमें जीत का प्रमाणपत्र मिलेगा, तो उसे हम आपको दिखाएंगे. मैं पलवल की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैं सोच रहा हूं कि इस ऋण को कैसे चुकाऊंगा. आपके चैनल के माध्यम से मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि हम पलवल में सकारात्मक राजनीति करेंगे, भाईचारे को बनाए रखेंगे, और ईमानदारी और निष्ठा से पलवल को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. जिन लोगों ने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया, जैसे एक माता-पिता अपने बच्चे को प्यार करते हैं, उनके लिए मैं बहुत आभारी हूं.”

उन्होंने कहा, “इस चुनाव में जीत का श्रेय जनता को जाता है. हमने पहले ही कहा था कि एग्जिट पोल का कोई महत्व नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि हरियाणा के लोग हमेशा विकास के नाम पर केंद्र की सरकार के साथ रहते हैं. जो लोग 10-11 बजे सरकार गिराने की बातें कर रहे थे, उन्हें अब अपनी बातें समझनी चाहिए. जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है, और मैं उनके जनादेश का स्वागत करता हूं. इस जीत का मतलब है कि जनता ने मुझे पूरी तरह से समर्थन दिया है. मैं सकारात्मक राजनीति के साथ आगे बढ़ूंगा. हमने जनता के दिलों को जीता है, और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमें सेवा का अवसर मिले. मैं पलवल में विकास के लिए वचनबद्ध हूं, और आप देखेंगे कि अगले पांच वर्षों में पलवल का विकास अलग नजर आएगा. प्रधानमंत्री जी ने पलवल को हाईवे हब और मेट्रो का केंद्र बनाने का आश्वासन दिया है. हम पलवल की सभी कनेक्टिविटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करेंगे. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगले पांच वर्षों में पलवल हिंदुस्तान के मंच पर एक नई पहचान बनाएगा.”

भाजपा के टिकट पर तोशाम विधानसभा से जीत कर आईं श्रुति चौधरी ने कहा, “यह जीत चौधरी बंसी लाल जी से जुड़े चौधरी सुरेंद्र सिंह जी और भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रिय कार्यकर्ताओं की है. यह जीत अनगिनत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है, जिन्होंने दिन-रात एक कर दिए. मौसम कितना भी गर्म रहा हो, वे रातों को सोए नहीं और भाजपा की नीतियों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाया. यह सुखद क्षण है, जहां कमल का फूल पूरे प्रदेश में खिल रहा है और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. आप देख सकते हैं कि एग्जिट पोल का कोई आधार नहीं था. हमें पता था कि जमीन पर काम किसने किया है और लोगों ने मजबूती से हमें अपना समर्थन दिया. मतदाताओं ने हमें आशीर्वाद दिया है, और मैं दिल की गहराइयों से सभी का धन्यवाद करती हूं.”

उन्होंने कहा, “अब मैं पहली बार विधायक बनी हूं, और मेरा परिवार इस क्षेत्र में राजनीति में रहा है. काम बहुत हुए हैं, चाहे वह शिक्षा का मामला हो या पानी का. हमें पीने के पानी की समस्या को हल करना है, और भाजपा ने हर वर्ग के लिए अच्छी नीतियां बनाई हैं. इन सभी नीतियों को जमीन पर लागू किया जाएगा, ताकि सभी को लाभ मिल सके.”

पीएसएम/