![]()
Patna, 25 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के स्टार प्रचारक और सांसद रवि किशन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि बिहार से लालटेन का दौर जा चुका है अब बिहार में एलईडी का जमाना है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजद के शासनकाल को ‘भ्रष्टाचार का दौर’ करार देते हुए कहा कि अब बिहार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.
BJP MP ने दावा किया कि 14 नवंबर को मतगणना के बाद बिहार नया मुकाम हासिल करेगा. लालटेन का दौर गया, अब एलईडी का जमाना है.
उन्होंने कहा कि 20 साल पहले बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. लाखों-करोड़ों के घोटाले होते थे. क्या आपने कभी सुना कि मोदी Government में कोई घोटाला हुआ. बिहार ने उस घोटालों के दौर को देखा है. आज बिहार जगमग हो रहा है. यह नया India है, जो 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है.
रवि किशन ने राजद के ‘लालटेन’ पर तंज कसते हुए कहा कि अब लालटेन का दौर गया. यह एलईडी लाइट का जमाना है.
बिहार में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए BJP MP ने कहा कि Patna का एयरपोर्ट लंदन की तरह दिखने लगा है. भव्य माता जानकी मंदिर बन रहा है. मखाने का प्लांट लगेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने Chief Minister महिला रोजगार योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को 10,000 रुपए मिल रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी और अपना रोजगार शुरू करेंगी. दूसरी ओर पलायन रुकेगा और हर युवा के हाथ में नौकरी होगी.
बीते दिनों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अपने बच्चों को जंगलराज के बारे में बताना चाहिए कि कैसे लोगों पर अत्याचार होते थे, कैसे शाम होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे. Chief Minister नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन का प्रकाश फैलाया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से एनडीए की Government बनानी है.
–
डीकेएम/एएस