गाजा युद्ध में पूरी जीत जरूरी : इजरायली रक्षा मंत्री

यरूशलम, 23 जुलाई . इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि गाजा में चल रहे युद्ध में पूरी तरह से जीत हासिल करना जरूरी है.

मंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, काट्ज ने Tuesday को इजरायली सेना प्रमुख इयाल ज़मीर और अन्य वरिष्ठ कमांडरों के साथ हालात की समीक्षा के दौरान यह बात कही.

काट्ज ने कहा, “हम युद्ध के लक्ष्यों को पाने के सबसे क़रीब हैं. अभी दो जगह बची हैं – गाजा और यमन. हमें दोनों मोर्चों पर पूरी जीत के लिए काम करना होगा.”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह बयान ऐसे समय आया है जब कतर की राजधानी दोहा में गाज़ा युद्ध विराम को लेकर बातचीत चल रही है और इजरायली मीडिया में कुछ प्रगति की खबरें भी आई हैं.

बयान के अनुसार, काट्ज़ ने युद्ध के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के महत्व पर ज़ोर दिया, जिसमें मुख्यतः सभी इजराइल बंधकों की वापसी और हमास का आत्मसमर्पण शामिल है.

उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ईरान के खिलाफ युद्ध फिर से शुरू हो सकता है. उन्होंने पिछले महीने के छोटे युद्ध में मिली उपलब्धियों को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने की बात कही कि ईरान अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम दोबारा शुरू न कर पाए.

काट्ज़ ने यह भी कहा कि सीरिया और लेबनान सहित विभिन्न क्षेत्रों में नियंत्रण बिंदुओं और सुरक्षा क्षेत्रों में इजरायली सेना की उपस्थिति इजरायल समुदायों की रक्षा के लिए एक “सुरक्षा आवश्यकता” है.

उन्होंने बताया कि इजरायली सेना पश्चिमी तट के शरणार्थी शिविरों में रहेगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त शिविरों में भी काम करेगी.

एएस/