रोहतास, 24 मार्च . प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है. रोहतास जिले के सासाराम नगर निगम क्षेत्र के गौल्क्षणी वार्ड नंबर 13 में रहने वाली इंदु देवी को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.
कभी झोपड़ी जैसे घर में अपने परिवार के साथ रहने वाली इंदु देवी प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होकर अब अपने परिवार के साथ पक्के घर में रहना शुरू कर दिया है.
इंदु देवी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि पहले उनका घर मिट्टी का था, जो बिल्कुल झोपड़ी की तरह था. बारिश के मौसम में घर में पानी टपकता था, बच्चों के साथ उस छोटे से घर में रहना उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई ठोस आश्रय नहीं था. बच्चे भी उसी झोपड़ी में रहते थे और हमें बहुत दिक्कत होती थी.
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत उन्हें दो लाख रुपए की मदद मिली, जिससे उन्होंने अपने लिए एक पक्का घर बनवाया. इंदु देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से मदद मिलने के बाद हमने अपना पक्का घर बनवाया है. अब हम अपने बच्चों के साथ सुरक्षित और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. पहले जैसी समस्याएं नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अब उनके परिवार के सभी सदस्य (पति विजय कुमार सिंह, बच्चे, सास, ननद, देवर, और गोतनी) एक साथ पक्के घर में रह रहे हैं. इंदु देवी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मदद से हमें एक सुरक्षित और मजबूत घर मिला है, जिसके लिए हम सरकार के आभारी हैं. हम चाहते हैं कि सरकार समय-समय पर इस तरह की योजना चलाकर हम गरीबों की मदद करे.
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को पक्का घर प्रदान करना है. इस योजना के जरिए सरकार पात्र लोगों को पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान कर रही है.
–
पीएसके/एबीएम