बिहार में महागठबंधन का सपना टूटेगा, प्रशांत किशोर शून्य पर आउट होंगे: राम कृपाल यादव

Patna, 13 नवंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव ने बिहार चुनाव के परिणाम आने से पहले दावा किया है कि जनता ने एनडीए Government की वापसी के लिए मतदान किया है. 14 नवंबर को भारी बहुमत के साथ एनडीए की Government बन रही है और नीतीश कुमार Chief Minister बनकर अगले पांच साल के लिए बिहार का नेतृत्व करेंगे.

Patna में से बातचीत के दौरान राम कृपाल यादव ने कहा कि चुनाव का नतीजा तो पहले ही हो गया था कि एनडीए की Government भारी बहुमत से बनेगी और नीतीश कुमार सीएम बनेंगे.

243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में एनडीए Government की वापसी के अनुमान पर महागठबंधन ने ऐतराज जताया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ ही घंटे बचे हैं. महागठबंधन को पता चल जाएगा कि किसकी Government बन रही है. महागठबंधन के लोग अब हार के बहाने तलाशना शुरू करेंगे.

Patna की सड़कों पर जदयू नेताओं की ओर से Chief Minister नीतीश कुमार के पोस्टर पर टाइगर जिंदा दर्शाया गया. जब इस पर भाजपा नेता से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार टाइगर हैं, वे जिंदा हैं.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है और मुझे विश्वास है कि एनडीए भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतकर अगले पांच साल के लिए Government बनाएगी.

चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल में जन सुराज पार्टी को नुकसान हुआ है. कई एग्जिट पोल में उन्हें शून्य सीट देने का अनुमान जताया गया है. जब इस पर भाजपा नेता से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर परेशान हैं, मुझे विश्वास है कि वे शून्य पर आउट हो जाएंगे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन का Government बनाने का सपना भी टूटकर बिखर जाएगा. बिहार की जनता ने विकास करने वाली एनडीए Government को चुना है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल से जहां एनडीए में शामिल Political दलों में खुशी है तो वहीं महागठबंधन में शामिल दलों का दावा है कि एग्जिट पोल पहले भी झूठे साबित हुए थे और 14 नवंबर को भी झूठे साबित होंगे.

डीकेएम/वीसी