‘पक्के मकान का सपना पूरा हुआ’, वैशाली में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों ने जताया पीएम मोदी का आभार

वैशाली, 3 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं. Prime Minister आवास योजना भी इन्हीं में से एक है.

इस योजना के तहत देशभर में गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से हो रहा है. इस योजना का उद्देश्य उन लोगों को घर की सुविधा दिलाना है जो आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हैं. ऐसे लोग जो अपने लिए पक्का मकान तैयार नहीं करा सकते, पीएम आवास योजना के तहत उनकी मदद की जा रही है. बिहार के वैशाली जिले में भी इस योजना का व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है, जहां लोग कच्चे मकानों से निकलकर पक्के मकानों में रहने लगे हैं. जिले के लोगों ने पीएम मोदी को इस लाभकारी योजना के लिए आभार जताया है.

पीएम आवास योजना के कुछ लाभार्थियों से ने बात की.

बिंदेश्वर सहनी ने कहा कि Prime Minister आवास योजना के तहत पक्का मकान बनने से जीवन में सुधार आया है. पहले बारिश के मौसम में कच्चे मकान में कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता था, खासकर बच्चों की परेशानी से चिंता बढ़ गई थी. आर्थिक रूप से इतने सशक्त नहीं थे कि पक्का मकान तैयार करा पाते. जैसे-तैसे अपना जीवन यापन कर रहे थे. एक दिन पीएम मोदी की इस लाभकारी योजना के बारे में जानकारी मिली.

इस योजना के लिए आवेदन किया और हमें लाभ मिला. पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं कि इस योजना का लाभ लेकर हमने पक्का मकान तैयार कराया है और परिवार के साथ अब खुशी-खुशी रहते हैं. पीएम मोदी देशहित में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि वह देशहित में आगे भी अच्छा कार्य करें और गरीबों-वंचितों के लिए अच्छी अच्छी योजनाएं लेकर आएं.

बिंदेश्वर सहनी के अलावा यहां अन्यों को भी इस योजना का लाभ हुआ है.

सुरेश सहनी ने बताया कि इस योजना का लाभ हुआ है और छह साल पहले इस योजना के तहत पक्का मकान मिला. जब पक्का मकान नहीं था, तो पानी का रिसाव, असुरक्षित रहन-सहन, और बच्चों के लिए मुश्किलें हमारी जीवन की दिनचर्या बनी हुई थी. वे इस योजना और Prime Minister Narendra Modi के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं, जो गरीब परिवारों के लिए इस तरह के कल्याणकारी कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं.

डीकेएम/एएस