2047 तक विकसित भारत का सपना हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता : पीयूष गोयल

मुंबई, 28 जुलाई, . लोकसभा में 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यहां रविवार को एक कार्यक्रम में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “2047 तक विकसित भारत का सपना हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता दोनों है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो 10 साल में देशवासियों की सेवा की और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया.”

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जो देश विश्व की रैंकिंग में 10वें स्थान पर था, मोदी सरकार ने उसे मजबूत बनाते हुए विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया. आज हम विश्व में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. उन्होंने कहा, “23 जुलाई को जो बजट पेश किया गया. यह एक प्रकार से दो भागों में आया. एक अंतरिम बजट और एक पूर्ण बजट. जब हम दोनों को जोड़कर देखते हैं तो यह सबका बजट है.” उन्होंने कहा कि बजट में चार करोड़ युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से तैयार किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बजट बहुमुखी विकासोन्मुख बजट है जिससे 140 करोड़ लोगों तक कुछ न कुछ लाभ पहुंचेगा. हर किसी के लिए इस बजट में प्रावधान है. इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए 11 लाख 11 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार योजनाओं पर खर्च कर रही है. ‘कारोबार की आसानी’ और ‘जीवनयापन की आसानी’ को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए यह बजट उसे बढ़ावा देता है.

पीयूष गोयल ने कहा कि आज भारत में एक लाख 30 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं. विश्व का तीसरा बड़ा स्टार्टअप तंत्र हमारे देश में है. इस बजट के अनगिनत लाभ सभी वर्गों को मिलेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा था कि इसमें दो विषय रखे गए. हम उत्तर मुंबई में बड़े पैमाने पर उसे लागू करने जा रहे हैं. एक लाख पेड़ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान हम पूरे क्षेत्र में चलाने जा रहे हैं. उत्तर मुंबई के सभी घरों में तिरंगा पहुंचाया जाएगा.

डीकेएम/एकेजे