
उदयपुर. लेकसिटी में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया. बुधवार सुबह से बादल छाए रहे. हालांकि करीब 1 बजे तक धूप भी खिली रही, लेकिन बाद में फिर काले बादल छा गए. शाम 4 बजे के करीब ठंडी हवाएं चलने लगी. इसके बाद शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. इस महीने में करीब 15 दिनों के अंदर तीसरी बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिससे मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है और तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है.
न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़त : तापमान की बात करें तो बुधवार का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री से. दर्ज किया गया. इसमें 1.4 डिग्री से. की गिरावट हुई. वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से बढ़कर 18.6 डिग्री से. पर पहुंच गया. इसमें 2.6 डिग्री से. की बढ़त हुई. दरअसल, बादल छाने से दो दिन में गर्मी बढ़ी है. बुधवार को भी दिन में गर्मी अधिक महसूस हुई, लेकिन, बाद में बारिश होने व ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया.