Thursday , 30 March 2023

2 दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव:होली पर पत्नी को छोड़ने गया था ससुराल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हरिभजन गुर्जर होली के त्योहार पर पत्नी को छोड़ने ससुराल गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. - Dainik Bhaskar

टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता युवक का शव सोप थाना क्षेत्र के जंगल में पेड़ से लटका मिला. युवक होली के त्योहार पर 6 मार्च को पत्नी को छोड़ने ससुराल गया था, लेकिन देर शाम को भी वापस घर नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों ने 7 मार्च को उनियारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

जानकारी के अनुसार रोहित निवासी हरिभजन गुर्जर (30) छोटू लाल गुर्जर बीमा का काम करता था. होली के त्योहार पर 6 मार्च को वह पत्नी को छोड़ने ससुराल गया था, लेकिन वह देर शाम को भी वापस नहीं लौटा. तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक चरवाहे को उसका शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला. सूचना मिलने पर डीएसपी शकील अहमद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है.

उधर, युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि युवक के पास 2 लाख रुपए थे, जो नहीं मिले हैं. डीएसपी ने बताया कि सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …