ग्रेटर नोएडा, 8 अप्रैल . ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ रोजा याकूबपुर स्थित 6 प्रतिशत खाली प्लॉट क्षेत्र में हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 8 अप्रैल की सुबह बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा याकूबपुर इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान रेलवे पुल की ओर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और बाइक मोड़कर 6 प्रतिशत प्लॉट क्षेत्र के अंदर भागने लगा.
संदेह होने पर पुलिस बल ने उसका पीछा किया. पीछा किए जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. मौके पर घायल बदमाश को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसकी पहचान सोनू, ग्राम शोभा का नंगला, थाना चंडौस, जिला अलीगढ़ (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, सोनू थाना बिसरख में दर्ज एक हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था. उसके पास से .315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है. अभियुक्त सोनू के विरुद्ध पहले भी कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास और उसके संबंधों की गहराई से जांच कर रही है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इससे जुड़े अन्य अपराधियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है.
–
पीकेटी/एएस