नोएडा : पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहा बदमाश मुठभेड़ के बाद घायल

नोएडा, 30 अगस्त . उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोप है कि यह बदमाश अपने गैंग के साथ तेज रफ्तार केटीएम बाइक से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस ने केटीएम बाइक से मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाले तीन अभियुक्तों शिवम कालू (21), अनिकेत गुप्ता (22) और गौतम (25) को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से सेक्टर-24 पुलिस को एक नाजायज चाकू, एक नाजायज तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर के अलावा 10 हजार रुपये नकद बरामद हुए थे.

पूछताछ में अभियुक्त गौतम ने तीन दिन पहले सेक्टर-39 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 100 के सामने से एक व्यक्ति से सोने की चेन स्नेचिंग करने की घटना को अपने गैंग के साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की थी. उसने बताया की घटना से संबंधित माल को सेक्टर-42 के जंगल छिपा दिया था. माल की बरामदगी के लिए थाना सेक्टर-39 और थाना सेक्टर-24 की संयुक्त टीम सेक्टर-42 के जंगल में अभियुक्त गौतम को लेकर पहुंची. अभियुक्त ने बरामदगी के दौरान बैग से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर किया तथा भागने का प्रयास किया.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गौतम के दाहिने पैर में गोली लगी है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और उसके बैग से एक तमंचा 315 बोर और एक खोखा तथा तीन अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. अभियुक्तों के गैंग के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

पीकेटी/एकेजे