चार साल की बेटी को छोड़कर उल्फा-आई में शामिल होने गया दंपति : सूत्र

गुवाहाटी, 11 मई . असम के तिनसुकिया जिले में कथित तौर पर एक दंपति अपनी चार साल की बच्ची को छोड़कर प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का सदस्य बनने के लिए निकल गया है.

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ममता निओग और उनके पति अच्युत निओग ने अपना पुश्तैनी मकान छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने जाने से पहले अपनी बेटी को उसके दादा-दादी के पास जिले के दिराक कापाटोली गांव में छोड़ दिया.

सूत्रों ने बताया कि दंपति म्यांमार स्थित उल्फा-आई के आधार शिविर की तरफ गया है.

हालांकि पुलिस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा, “पहले हमें पूरे मामले की जांच करनी होगी.”

एकेजे/