साओ पाउलो, 7 जनवरी . दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के औपचारिक समूह ब्रिक्स का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. विश्व में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया की ब्रिक्स समूह में एंट्री हो गई है.
इसी के साथ इंडोनेशिया ब्रिक्स का हिस्सा बनने वाला 11वां देश बन गया है. समूह के मौजूदा अध्यक्ष ब्राजील ने मंगलवार को ऐलान किया कि इंडोनेशिया ब्रिक्स समूह का पूर्ण सदस्य बन गया है.
ब्राजील ने कहा कि 2023 में जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन में ब्लॉक के सदस्यों ने इंडोनेशिया की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. इसके बाद इंडोनेशिया को समूह में शामिल करने का फैसला लिया गया है.
ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इंडोनेशिया के ब्रिक्स में शामिल होने का स्वागत किया. इसमें कहा गया कि इंडोनेशिया और अन्य ब्रिक्स सदस्य वैश्विक शासन संस्थाओं में सुधार का समर्थन करते हैं.
ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ब्राजील सरकार ब्रिक्स में इंडोनेशिया के प्रवेश का स्वागत करती है. दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और आबादी वाले देश के रूप में इंडोनेशिया अन्य ब्रिक्स सदस्यों के साथ ग्लोबल संस्थानों में सुधार का समर्थन करता है.”
गौरतलब है कि ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने साल 2009 में ब्रिक्स का गठन किया था. साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका को ब्रिक्स समूह में जोड़ा गया था. पिछले साल 2024 में समूह का विस्तार ईरान, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब को शामिल करने के लिए किया गया था.
–
एफजेड/