मोतिहारी, 29 अगस्त . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान Prime Minister Narendra Modi को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं में आक्रोश है. मोतिहारी के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह ने Friday को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है.
BJP MP राधामोहन सिंह ने Friday को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये दोनों राजकुमार (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) इस बात से बैखलाए हुए हैं कि आज एक गरीब मां का बेटा देश का Prime Minister है. यह बात इन्हें रास नहीं आ रही, इसलिए वे अलूल-जलूल और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल और तेजस्वी राजनीति की मर्यादा तोड़ रहे हैं और इसे कलंकित कर रहे हैं. देश इस प्रकार की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगा.
BJP MP ने कांग्रेस और राजद पर पुराने शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भूल गए कि 1990 से 2005 तक बिहार की क्या हालत थी. उस दौर की घटनाओं को याद करके आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
वोटर अधिकार यात्रा को अराजकता फैलाने वाला कदम बताते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं, उन्हें जोड़ने के लिए चुनाव आयोग ने एक महीने का समय दिया था. लेकिन, उस दौरान क्या हुआ, यह सब देख रहे हैं. राहुल और तेजस्वी लोगों को गुमराह कर रहे हैं और यात्रा के नाम पर राजनीति को शर्मसार कर रहे हैं. राहुल गांधी कभी ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, तो कभी वोट चोरी का आरोप लगाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दोनों राजकुमारों को भाषा पर संयम नहीं है; वे मर्यादा तोड़ रहे हैं. यह उनकी हताशा का परिणाम है.
बता दें कि कांग्रेस और राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से Prime Minister Narendra Modi के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इससे जुड़ा एक वीडियो भी social media पर तेजी से वायरल हो रहा है.
–
पीएसके