छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बनने वाले योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र से देश को फायदा होगा : श्याम बिहारी जायसवाल

रायपुर, 21 अक्टूबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 100 बिस्तर के अस्पताल तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करेंगे. इस बात की पुष्टि करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्र सरकार की प्रशंसा की है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले और उत्तर प्रदेश उप चुनावों में कांग्रेस तथा सपा प्रत्याशियों के बीच तनाव की खबरों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

मंत्री जायसवाल ने से कहा, “देश में पहली बार हम तीन राज्यों छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में सौ बिस्तरों वाला अस्पताल और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए अनुसंधान केंद्र बनाने जा रहे हैं. यह 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बड़ा प्रोजेक्ट होगा और इससे न सिर्फ प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश-विदेश से लोग यहां इलाज के लिए आएंगे. इससे रोजगार और पर्यटन के अवसर भी पैदा होंगे.”

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एक सुरंग में काम कर रहे कामगारों पर हुए आतंकी हमले की भी निंदा की. उन्होंने कहा, “भारत सरकार और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) देश और राज्यों को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इस दिशा में लगातार प्रयास भी कर रहे हैं. खैर, घटनाएं छोटी नहीं हैं, लेकिन जो घटनाएं हो रही हैं उन पर सरकार की नजर है. भविष्य में इनके खिलाफ और मजबूती से लड़ाई लड़ी जाएगी.”

उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सहयोगियों के बीच में आपस में आ रही तनाव जैसी खबरों पर उन्होंने कहा, “बेमेल वाला गठबंधन भी ज्यादा दिन नहीं चलता. लोकसभा में भी ऐसा ही गठबंधन बना था. कई राज्यों में उनके गठबंधन टूट गए. यह गठबंधन बेमेल गठबंधन है, इसलिए ऐसा हो रहा है. कांग्रेस अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं. हमने उम्मीदवार भी तय कर लिया है और हमारी चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. हम नामांकन की तैयारी कर रहे हैं. यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है और वह जो चाहे कर सकती है.”

पीएसएम/एकेजे