पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनेगा देश : राजेंद्र शुक्ल

भोपाल, 24 सितंबर . ऑस्ट्रेलिया के थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट के नए सालाना एशिया पावर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया पावर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग तीसरी हो गई है. इस रिपोर्ट पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने प्रतिक्रिया दी है.

राजेंद्र शुक्ल ने से खास बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हाल ही में कई एजेंसियों ने इसे लेकर सर्वे भी किए हैं, जो इसका सीधा सा उदाहरण हैं. यह सर्वे बताते हैं कि भारत तेजी से उभर रहा है और 2047 तक हिंदुस्तान ‘विकसित भारत’ बनेगा.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अपने सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. भारत आर्थिक महाशक्ति बन रहा है और जल्द ही विश्व गुरु के स्थान को हासिल कर दुनिया का नेतृत्व करेगा.“

टैंक लोवी इंस्टीट्यूट के नए सालाना एशिया पावर इंडेक्स के मुताबिक, भारत एश‍िया में तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बना है. भारत ने इस इंडेक्स में रूस और जापान को पीछे छोड़ दिया है. इस इंडेक्स में जापान चौथे नंबर पर, ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर और रूस छठे नंबर पर है. इसके अलावा पाकिस्तान का 16वां नंबर है. इसके साथ ही भारत अब विश्व में सिर्फ अमेरिका और चीन से पीछे है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ‘एशिया पावर इंडेक्स-2024’ में भारत की बढ़त का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वैश्विक रणनीति को दिया है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, “यह विश्व मंच पर पीएम मोदी का अथक प्रयास हैं, जिसने भारत को मानचित्र पर वापस ला दिया है. उन्होंने भारत की गुटनिरपेक्ष नीति को अपनाया है और इसे वैश्विक कूटनीति में लाभ उठाने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण में बदल दिया है.”

एफएम/