सपा सांसद के राणा सांगा पर विवादित बयान से राजनीति गरमाई, बीजेपी नेताओं और राणा के वंशजों ने की बयान की आलोचना

जयपुर, 22 मार्च . समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति में तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चित्तौड़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक श्री चंद्र कृपलानी ने कहा कि राणा सांगा की धरती राजस्थान है और मेवाड़ राणा सांगा की व महाराणा की भूमि है.

उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग राणा सांगा के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें मेवाड़ का इतिहास या तो नहीं पता है या फिर वे जानबूझकर इस पर राजनीति कर रहे हैं.

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए हमारे वीर योद्धाओं और सनातन धर्म के प्रतीकों पर अपमानजनक बयान दे रहे हैं. बेढम ने यह भी कहा कि यह केवल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जैसे दलों के लोग ही नहीं, बल्कि ऐसे बयान देने वाले हर व्यक्ति ने यह तय कर लिया है कि वे एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए राष्ट्रभक्तों और सनातन धर्म के प्रतीकों का अपमान करते रहेंगे.

मेवाड़ राज परिवार से जुड़े हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिनको 81 घाव लगे, लेकिन फिर भी उन्होंने सम्राट बाबर को बुरी तरह परास्त किया. बोहेड़ा ने आगे कहा कि महाराणा सांगा ने देश के सभी राजाओं को एकजुट किया और एक सामूहिक शक्ति बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए. उनका यह कार्य और रणनीति इतनी प्रभावशाली थी कि यह भारत में आक्रांताओं को रोकने के लिए निर्णायक साबित हुई.

उन्होंने यह भी कहा कि राणा सांगा ने अपने जीवन में जो संघर्ष किए, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. ऐसे महान योद्धाओं को बदनाम करने का प्रयास करना देश और इतिहास के प्रति अपमानजनक है. इस तरह के बयानों से न केवल राणा सांगा की विरासत को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह उन वीरों का भी अपमान है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया.

बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी के लोग अक्सर यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया, “मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था?” रामजी लाल ने यह भी कहा, “अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं.”

पीएसएम/