नई दिल्ली, 26 जनवरी, . रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई दी. रूस के अलावा भी कई अन्य देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने भारत को गणतंत्र दिवस की अपनी शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बधाई संदेश में कहा, ’75 साल पहले लागू हुए संविधान ने प्रभावी राज्य संस्थाओं के निर्माण और भारत के स्वतंत्र लोकतांत्रिक विकास की नींव रखी. तब से, आपके देश ने सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त सफलताएं हासिल की हैं और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अच्छी तरह से योग्य अधिकार प्राप्त किया है.’
रूसी राष्ट्रपति ने दोनों के देश संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, “रूसी-भारतीय संबंध विशेष रणनीतिक साझेदारी पर आधारित हैं. मुझे विश्वास है कि हम सभी क्षेत्रों में उत्पादक द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मामलों में रचनात्मक बातचीत को लगातार जारी रखने के लिए संयुक्त प्रयासों को जारी रखेंगे.”
वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने अपने बधाई संदेश में कहा, “भारत के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”
राष्ट्रपति मोइज्जू ने कहा, “मालदीव हमेशा भारत के साथ दोस्ती और सहयोग के मजबूत बंधन को संजो कर रखेगा, जो आपसी विश्वास, सम्मान और समझ पर आधारित है और समय की कसौटी पर खरा उतरा है. मैं आम चुनौतियों का समाधान करने और दोनों पड़ोसी देशों के लोगों के आपसी लाभ के लिए काम करने के लिए हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह ने एक्स पर लिखा, “भारत अपने 76वें गणतंत्र दिवस और अपने संविधान की प्लैटिनम वर्षगांठ मना रहा है, मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.” उन्होंने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकतंत्र और संविधानवाद के मूल्यों के प्रति भारत प्रतिबद्धता मालदीव जैसे युवा लोकतंत्रों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक उदाहरण बना रहेगा.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं. लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के आदर्श सदैव फलते-फूलते रहें, हमारे दोनों देशों के बीच मैत्री के गहरे संबंध बन रहें.”
भूटान के पीएम छेरिंग तोबगे ने अपने बधाई संदेश में कहा, “भूटान के लोगों की ओर से मैं भारत सरकार और भारत के लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. एकता की भावना और आपके गणतंत्र को आकार देने वाला विचार, उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने और दुनिया को प्रेरित करने का काम करता रहे, यही कामना है.
पीएम मोदी ने इन सभी के बधाई संदेशों का आभार व्यक्त किया.
एमके/