पटना, 26 नवंबर . संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने संविधान के महत्व को बताया.
तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को से खास बातचीत में कहा, “देश में संविधान के खिलाफ कोई भी सरकार नहीं जा सकती है. हम सब लोकतांत्रिक देश में जीते हैं और संविधान हमारा आराध्य है, इसलिए इस प्रकार का कोई अगर आरोप लगा रहा है तो उसका कोई औचित्य नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “संविधान की परिभाषा को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने परिभाषित किया है और इसे संविधान सभा ने भी स्वीकार किया है. जो संविधान स्वीकार किया गया है, सरकार उसी रास्ते पर चल रही है. इसलिए लगातार कई संशोधन और बदलाव भी किए गए हैं. परिस्थिति और कालखंड के अनुसार, यह सब होता रहता है. संसद ही इन सबको करने का काम करती है.”
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कहा, “संविधान बाइबिल, रामायण, कुरान-ए-शरीफ है. संविधान पर खतरे की बात वह लोग करते हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं. संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करते हैं और इस देश के अंदर न्यायपालिका है, जिसका राजनीतिक सम्मान नहीं हो रहा है. न्यायपालिका ने लालू यादव को इस बात के लिए सजा सुनाई, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया और आज भी वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो अब न्यायपालिका क्या करे? संविधान क्या करे? इसलिए संविधान पर खतरे की बात वही लोग करते हैं जो संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना नहीं जानते.”
उन्होंने आगे कहा, “आम जनता को प्रस्तावना और राज्य के नीति निर्देशक को मानना चाहिए, क्योंकि यही महत्वपूर्ण है. संविधान ने आज हमें बोलने की आजादी दी है. आज हम संविधान की वजह से न्यायपालिका जा सकते हैं और विधायिका संविधान की रक्षा के लिए है. संविधान ही बाइबिल, रामायण और कुरान-ए-शरीफ है, जो इससे छेड़छाड़ करेगा, जनता उसको ही छोड़ देगी.”
–
एफएम/एएस