रांची, 19 नवंबर . झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में बुधवार को 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इसी बीच मंगलवार को झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रदेश की जनता से खास अपील की है.
मिथिलेश ठाकुर ने से कहा कि बुधवार का दिन राज्य के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह दिन झारखंड के अगले पांच वर्षों के विकास की दिशा तय करेगा. उन्होंने सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की और अपने राज्य के उज्जवल भविष्य में योगदान देने की बात कही.
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह दिन हमारे राज्य झारखंड के अगले पांच वर्षों के भविष्य का निर्धारण करने वाला दिन है. मैं झारखंड की जनता से अपील करता हूं कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और अपने राज्य के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने में अपनी भागीदारी निभाएं. यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने अधिकार का प्रयोग करें.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमें जो अधिकार मिला है, उसे अब जनता पूरी तरह से समझ चुकी है. अब जनता जाति, धर्म, या मंदिर-मस्जिद के नाम पर नहीं बंटेगी. अब लोग अपने हक और अधिकार के लिए वोट करेंगे और यह बदलाव 2019 के बाद ही देखने को मिला है. पहले लोग टकटकी लगाकर अपने शहर, गांव और टोल के विकास की राह देखते रहते थे, लेकिन 2019 के बाद से यह बदलाव आया है, जब अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंची है.
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के लिए विकास की राह पर चलते हुए सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति तक सुविधाएं और अधिकार पहुंचाने का काम किया है, और यही मुख्य कारण है कि अब लोग सिर्फ विकास के नाम पर मतदान करेंगे. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न करना हम सभी का दायित्व है. यह लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, और सभी को इसे पूरी जिम्मेदारी से निभाना चाहिए. मैं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि सभी लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करेंगे.
–
पीएसके/केआर