
जैसलमेर .कलेक्टर टीना डाबी ने भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के इस्तेमाल करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया हैं. ये आदेश अगले 12 जून 2023 तक प्रभावी रहेगा. आदेश में जिले से लगने वाले पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किमी तक आने के कारण पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इस तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा पैदा हो सकता है. इसको ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के इस्तेमाल पर रोक लगाई है.
कलेक्टर टीना डाबी ने आदेश जारी कर पाकिस्तानी लोकल सिम के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है. मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार सरहदी जैसलमेर जिले में किसी भी इलाके में जहां से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है, वहां से कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा और न ही इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.