चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग ने तीन सैन्य अकादमियों को समायोजित करने और स्थापित करने का निर्णय लिया

बीजिंग, 16 मई . चीन के रक्षा मंत्रालय के सूचना ब्यूरो के उप निदेशक और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल च्यांग बिन ने 15 मई की दोपहर हाल के सैन्य-संबंधी मुद्दों पर समाचार जारी किया.

च्यांग बिन ने कहा कि सैन्य संरचना और लेआउट के समायोजन और सैन्य प्रतिभा प्रशिक्षण की जरूरतों के अनुकूल होने के लिए, चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग ने हाल ही में तीन कॉलेजों को समायोजित करने और स्थापित करने का फैसला किया है जो कि चीनी जन मुक्ति सेना थल सेना यूनिवर्सिटी, चीनी जन मुक्ति सेना इंफॉर्मेशन सपोर्ट फोर्स इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और चीनी जन मुक्ति सेना ज्वाइंट लॉजिस्टिक्स सपोर्ट फोर्स इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी हैं. ये सभी उच्च शिक्षा के संस्थान हैं जो समाज से सामान्य हाई स्कूल स्नातकों की भर्ती करते हैं.

थल सेना यूनिवर्सिटी थल सेना बख्तरबंद बल अकादमी और थल सेना तोपखाना और वायु रक्षा अकादमी पर आधारित है और इसका मुख्यालय चीन के आनहुई प्रांत के हफ़ेई शहर में स्थित है. इंफॉर्मेशन सपोर्ट फोर्स इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना राष्ट्रीय रक्षा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सूचना एवं संचार महाविद्यालय तथा थल सेना इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के संचार अधिकारी स्कूल के आधार पर की गई थी. इसका मुख्यालय हुबेई प्रांत के वुहान में स्थित है. ज्वाइंट लॉजिस्टिक्स सपोर्ट फोर्स इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना थल सेना सेवा कॉलेज, थल सेना सैन्य परिवहन कॉलेज और इससे संबद्ध ऑटोमोबाइल अधिकारी स्कूल के आधार पर की गई थी, जिसका मुख्यालय छोंगछिंग शहर में स्थित है.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/