New Delhi, 1 जुलाई . कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने केंद्र Government पर देश के मुद्दों को लेकर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि Prime Minister ज्यादातर समय विदेश दौरे पर रहते हैं और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान नहीं देते.
उन्होंने कहा, “Prime Minister को प्रचार के लिए समय मिल जाता है. लेकिन, देश की संसद और सांसदों को संबोधित करने का समय नहीं मिलता. वे विदेश में जाकर संसद को संबोधित करते हैं, लेकिन अपने देश के सदन को नजरअंदाज करते हैं.”
शमा मोहम्मद ने मणिपुर के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हिंसा और अशांति की स्थिति बनी हुई है, लेकिन Prime Minister ने अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं किया और न ही वहां के लोगों से बातचीत की.
उन्होंने कहा, “Prime Minister को पहले अपने देश के लोगों और उनके मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग 2003 की पुरानी मतदाता सूची का इस्तेमाल कर रहा है, जबकि 2024 की अपडेटेड सूची उपलब्ध करानी चाहिए.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बार-बार यह सवाल उठा रहे हैं. Maharashtra चुनाव में भी मतदाता सूची में धांधली के आरोप लगे थे. अब बिहार में भी यही हो रहा है.”
शमा मोहम्मद ने दावा किया कि Government जानबूझकर कुछ मतदाताओं को मतदाता सूची से हटा रही है, खासकर उन गरीब लोगों को, जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं हैं.
उन्होंने इसे “अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि यह कदम चुनाव से ठीक तीन महीने पहले उठाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताने की बात कही है.
उन्होंने Government से ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग भी दोहराई.
–
एसएचके/जीकेटी