Wednesday , 29 March 2023

ट्रक में पीछे से घुसी कार, मां-बेटे की मौत:बेटी से मिलकर लौट रहा था परिवार, ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हुई टक्कर

कोटा kota . हाईवे पर एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में कोटा kota के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां-बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एडवोकेट बेटी और पत्नी की हालत गंभीर है. हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा बूंदी के तालेड़ा थाना इलाके में हुआ.

प्रवीण माथुर RTO से रिटायर्ड थे.

जानकारी के अनुसार कोटा kota के रॉयल पार्क रायपुर निवासी RTO से रिटायर अधिकारी प्रवीण माथुर (65) पुत्र देवीलाल माथुर, उनकी मां सरला देवी माथुर (85), पत्नी कमलेश कुमारी माथुर (60) और मिताली माथुर (18) जयपुर Jaipur से कोटा kota लौट रहे थे. इस दौरान तालेड़ा के पास हाईवे पर ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से उनकी गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको एंबुलेंस से कोटा kota के एमबीएस अस्पताल भेजा गया. सरला देवी और प्रवीण माथुर की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. मां-बेटे के शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …