सूरत | पांडेसरा में एक साड़ी व्यापारी छेड़खानी के इरादे से विवाहिता के घर में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर बुरी तरह से उसकी पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी. विवाहिता के शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़ा आया, जिससे व्यापारी भाग निकला. विवाहिता को गले पर चोट आई है. घटना के बाद पांडेसरा पुलिस स्थल पर पहुंची और विवाहिता की शिकायत पर कपड़ा व्यापारी पन्नेलाल श्रीरामशुभग निषाद (23 वर्ष, निवासी राधेश्याम नगर, पत्रकार कॉलोनी, पांडेसरा, मूलत: यूपी) पर छेड़खानी, धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का साड़ी का गोदाम था, जिसमें दो साल पहले विवाहिता साड़ी खरीदने जाती थी. वहां दोनों की जान-पहचान हुई थी. इसके बाद उसका विवाहिता से कोई संपर्क नहीं हुआ. गुरुवार सुबह विवाहिता घर में अकेली थी, उसी समय व्यापारी वहां आ पहुंचा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने विवाहिता से छेड़खानी करने की कोशिश की. विवाहिता के साथ आरोपी ने मारपीट की, जिसमें उसके गले पर चोट आई है.
