New Delhi, 9 अगस्त . India में ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स हजिस्की दा नोब्रेगा ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना की है. दा नोब्रेगा ने कहा कि उनके नेतृत्व में India ने आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में शानदार प्रगति की है.
से विशेष बातचीत में दा नोब्रेगा ने कहा, “India को हम जज नहीं करना चाहते, लेकिन पिछले एक दशक में हमने जो आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति देखी है, वो शानदार है—आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में विकास अभूतपूर्व हुआ है. हम कोई जजमेंट नहीं पास कर रहे, लेकिन उल्लेखनीय प्रगति दिख रही है.”
दा नोब्रेगा ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए Prime Minister Narendra Modi की ब्राजील यात्रा को ऐतिहासिक बताया.
उन्होंने कहा, “अगर मैं गलत नहीं हूं, तो पिछले 20 वर्षों में यह पहली ऐसी राजकीय यात्रा थी, जिसने गहरा प्रभाव डाला. ब्राजील के मीडिया कवरेज से इस यात्रा के महत्व को समझा जा सकता है. हमने अपने साझा लक्ष्यों को प्रदर्शित करता संयुक्त वक्तव्य जारी किया था.”
ब्राजीली राजदूत ने कहा, “रक्षा निश्चित रूप से एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम अपने औद्योगिक संबंधों को संयुक्त रूप से और मजबूत करने को तत्पर हैं. लेकिन, इसके अलावा, जीवाश्म और नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, फार्मास्यूटिकल्स और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) में संभावनाएं भरपूर हैं.”
उन्होंने कहा कि आज के भू-Political परिदृश्य में भारत-ब्राजील संबंध और भी महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं.
दा नोब्रेगा ने कहा, “पिछले दो वर्षों में ब्राजील के 77 व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडलों ने India का दौरा किया और 40 से ज्यादा भारतीय मिशन ब्राजील गए. इससे हमारे व्यापारिक और व्यावसायिक संबंध की गतिशीलता का पता चलता है. हमारे व्यापारिक समुदायों के बीच पारस्परिक व्यापारिक हित के आधार पर, नेताओं ने रक्षा, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स, डीपीआई और कृषि के क्षेत्र में हमारे संबंधों को मजबूत करने की दिशा तय की.”
India के अलावा ब्राजील एक ऐसी बड़ी और तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है, जिस पर अमेरिका ने टैरिफ की घोषणा की है.
–
पीएके/केआर