Mumbai , 22 सितंबर . शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में Monday को लगातार दूसरे सत्र में तेजी देखी गई.
कारोबारी दिन के दौरान अदाणी पावर का शेयर करीब 20 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 170 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर सत्र में 1:5 रेश्यो में स्प्लिट हुआ है. बीते दो दिनों में शेयर में करीब 35 प्रतिशत की तेजी देखी गई है.
अदाणी टोटल गैस का शेयर भी करीब 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 781 रुपए पर बंद हुआ. बीते दो सत्र में शेयर में लगभग 27 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है.
दिन के दौरान अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी करीब 12 प्रतिशत की तेजी देखी गई और बीते दो कारोबारी सत्र में शेयर 17 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 6.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 934 रुपए पर बंद हुआ. बीते दो कारोबारी सत्र में शेयर का दाम 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है.
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर भी 3.98 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,624 रुपए पर बंद हुआ. बीते दो सत्र में शेयर करीब 10 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.
इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,445 रुपए पर बंद हुआ. बीते दो सत्र में शेयर करीब 3 प्रतिशत बढ़ चुका है.
वहीं, अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 590 रुपए पर बंद हुआ. बीते दो सत्र में यह शेयर करीब 2.50 प्रतिशत चढ़ चुका है.
दो सत्रों की लगातार तेजी के कारण पूरे अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 1.7 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है.
–
एबीएस/