सोनीपत, 16 जून . हरियाणा के सोनीपत में उस समय हड़कंप मच गया, जब खांडा गांव के पास रिलायंस नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया. युवती की पहचान पानीपत की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है, जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बतौर मॉडल काम करती थी.
जानकारी के अनुसार, पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली शीतल की बहन ने Sunday को पानीपत के मतलौड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने शीतल की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को रिलायंस नहर में एक शव के होने की जानकारी मिली. पुलिस ने सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र में स्थित रिलायंस नहर से युवती का शव बरामद किया.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया, “Sunday को हमारे थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट आई थी, जिसके आधार पर First Information Report दर्ज की गई. अब लड़की का शव मिला है. उसी रात एक कार नहर में गिर गई थी. यह गाड़ी इसराना के सुनील नाम के लड़के की थी. इसे एक लड़का चला रहा था और वह तैरकर भागने में कामयाब रहा. अब पता चला है कि लड़की भी उसी कार में थी और लड़का उसे अपने साथ ले गया था. ऐसा हो सकता है कि उसी लड़के ने उसकी हत्या की हो.”
उन्होंने कहा, “लड़की के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं और इसलिए हत्या की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.”
एसीपी अजीत सिंह ने यह भी बताया, “इस मामले में पुलिस की तरफ से First Information Report दर्ज कर ली गई है और जल्द ही लड़के को भी गिरफ्तार किया जाएगा. शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की और लड़का दोनों रिलेशनशिप में थे.”
बता दें कि शीतल पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी. शीतल के गले पर तेज धार हथियार के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
–
एफएम/एएस