चेन्नई, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए आंध्र प्रदेश के मधुसूदन राव का शव देर रात चेन्नई हवाई अड्डे पर लाया गया. चेन्नई हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन में उनके पार्थिव शरीर को देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े.
मधुसूदन राव का शव चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनके परिजनों ने फूल चढ़ाकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान माहौल गमगीन हो गया और आसपास मौजूद लोग भी भावुक हो उठे. शव को एंबुलेंस के जरिए उनके गृहनगर आंध्र प्रदेश के कावली गांव ले जाया गया.
इस दौरान तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के नेता सेल्वा पेरुंडकई, एआईएडीएमके जिला सचिव चितलापक्कम राजेंद्रन, सीआईएसएफ डीआईजी अरुण सिंह और चेन्नई हवाई अड्डे के निदेशक सीवी दीपक ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और संवेदना व्यक्त की.
वहीं, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के नेता सेल्वा पेरुंडकई ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की निंदा करते हैं. मधुसूदन राव हमारे भाई थे. पूरा देश उनकी शहादत को सलाम करता है. हमारी सेना पर हमें गर्व है. केंद्र सरकार को इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.”
उन्होंने कश्मीर में शांति स्थापित करने और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की.
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए, जिसकी पूरे देश ने निंदा की. केंद्रीय गृह मंत्री तुरंत जम्मू-कश्मीर पहुंचे, हाई लेवल मीटिंग की, मौके पर गए और पीड़ित जनों से मुलाकात भी की. वहीं बुधवार देर शाम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (सीसीएस) हुई जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 5 अहम निर्णय लिए गए. भारत सरकार ने संदेश देने की कोशिश की है कि आतंकवाद और कूटनीतिक वार्तालाप एक साथ नहीं चल सकती हैं.
–
एसएचके/केआर