गिरिडीह में खेत से मिला चार वर्षीय बच्ची का शव, हत्या की आशंका, ग्रामीण आक्रोशित

गिरिडीह, 30 जनवरी . झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत गांवा प्रखंड में चार साल की एक बच्ची का शव गुरुवार को उसके घर के पास स्थित एक खेत से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. बच्ची बुधवार को अपने घर के पास ही खेल रही थी और अचानक लापता हो गई थी. परिजनों और गांव के लोगों का कहना है कि बच्ची की हत्या की गई है. इसे लेकर घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

यह घटना गांवा प्रखंड के पिहरा गांव की है. बच्ची का नाम सायरा परवीन है और वह स्थानीय निवासी मो. साजिद की पुत्री थी. बुधवार दोपहर को बच्ची के अचानक लापता होने के बाद से घर वाले परेशान थे. गांव और आसपास के इलाके में पूरी रात लोग बच्ची की तलाश में भटकते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला.

गुरुवार की दोपहर कुछ लोगों ने घर से थोड़ी दूर पर स्थित अरहर के एक खेत में बच्ची का शव होने की सूचना दी. घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. बच्ची के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना पाकर गांवा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. गांव के लोगों ने पुलिस के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे हत्या का मामला बताया. उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की.

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए खोरी महुआ सब-डिवीजन के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी गांव पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन करेगी. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने घटना को लेकर गांव के कई लोगों से जानकारी ली है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि सायरा के घर वालों के साथ किसी की रंजिश तो नहीं थी. संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है. पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

एसएनसी/एबीएम