धमतरी, 6 अगस्त . देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए Prime Minister Narendra Modi Government द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं. Prime Minister आवास योजना भी इन्हीं में से एक है. इस योजना का लाभ पाकर छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.
लाभार्थियों ने इसके लिए पीएम Narendra Modi का आभार जताया है. लाभार्थियों ने कहा कि यह Government गरीब और मजदूर लोगों के लिए काम कर रही है.
Prime Minister आवास योजना के कुछ लाभार्थियों से ने बात की.
लाभार्थी लता साहू के पति का निधन हो चुका है. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि पति के गुजरने के बाद जीवन संघर्ष से भर गया. मैंने कभी सोचा नहीं था कि पक्का मकान बन पाएगा. Prime Minister आवास योजना का लाभ मिला और आज मेरा मकान पक्का बन गया है. इसके लिए Prime Minister Narendra Modi और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बहुत आभार व्यक्त करती हूं.
एक अन्य लाभार्थी महिला ने बताया कि यह योजना जीवन में नई रोशनी लेकर आई है. पहले कच्चा घर होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, Prime Minister आवास योजना का लाभ मिला तो अब घर पक्का बन गया है.
वहीं इस योजना के एक और लाभार्थी ने बताया कि पहले मेरा घर खपरैल का बना हुआ था, बारिश के दौरान घर में पानी आ जाता था. पीएम आवास योजना के तहत मुझे लाभ मिला और अब मेरा घर पक्का बन गया है, जिससे जीवन खुशहाल हो गया है. अब हम परिवार के साथ पक्के मकान में खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
Prime Minister आवास योजना के तहत देशभर में गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से हो रहा है. इस योजना का उद्देश्य उन लोगों को घर की सुविधा दिलाना है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. ऐसे लोग जो अपने लिए पक्का मकान तैयार नहीं करा सकते, पीएम आवास योजना के तहत उनकी मदद की जा रही है.
–
एएसएच/जीकेटी