अंबिकापुर और बलरामपुर के लाभार्थियों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- योजनाओं ने बदली जिंदगी

अंबिकापुर/बलरामपुर, 17 सितंबर . Prime Minister आवास योजना के लाभार्थियों ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने Prime Minister आवास योजना के लिए उनका आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से पक्का मकान बन पाया है और हम उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.

Prime Minister आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ‘मोर जमीन–मोर मकान’ अभियान ने हजारों परिवारों के पक्के मकान का सपना साकार किया है. अंबिकापुर में कुल 5,266 स्वीकृत आवासों में से 4,128 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं. Prime Minister आवास योजना से लाभान्वित हुए लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार जताया.

लाभार्थी श्यामा यादव ने बताया, “पहले हमारा मकान कच्चा था और बरसात के दौरान बहुत परेशानी होती थी. बाद में जब हमें Prime Minister आवास योजना के बारे में पता चला तो फॉर्म भरा और अब पक्का मकान मिल पाया है. यह Prime Minister मोदी की वजह से संभव हो पाया है और मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं.”

एक अन्य लाभार्थी रिशेंद्र यादव ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा चलाई गई Prime Minister आवास योजना ने हमारे सपनों को पूरा किया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमें पक्का आवास मिल पाएगा. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं और उनके जन्मदिन पर लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

इसके साथ ही, बलरामपुर जिले में Prime Minister मुद्रा योजना ने छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जूता-चप्पल व्यवसायी विनेश पाल ने इस योजना के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख रुपए का ऋण लेकर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. पहले संसाधनों की कमी से जूझ रहे विनेश ने ऋण की मदद से नई मशीनें, कच्चा माल और स्टॉक खरीदा. आज उनका व्यवसाय स्थानीय बाजार के साथ-साथ आसपास के गांवों और कस्बों में भी लोकप्रिय है. उनके इस प्रयास से चार लोगों को रोजगार भी मिला है.

विनेश पाल ने से बातचीत में बताया, “मुद्रा योजना ने मेरे व्यवसाय को नई दिशा दी. यह छोटे व्यापारियों के लिए वरदान है. मैं Prime Minister मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं और उनकी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं.”

जिले के एक अन्य युवा व्यवसायी अमित केसरी ने भी मुद्रा योजना के तहत 7 लाख रुपए का ऋण लेकर अपनी साइकिल मरम्मत और बिक्री की दुकान को विस्तार दिया. नई साइकिलों का स्टॉक, स्पेयर पार्ट्स और आधुनिक उपकरणों की खरीद से उनका व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है और कुछ लोगों को स्थायी रोजगार भी मिला है.

दुकान संचालक अमित केसरी ने बताया कि मैं साइकिल का काम करता हूं, जिसे मेरे पिता ने शुरू किया था. मैं अपने पिता के काम को आगे बढ़ा रहा हूं. मेरी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है और इसी कारण मैंने मुद्रा योजना से लोन लिया, जिसने मेरी दुकान को नया जीवन दिया. मैं Prime Minister का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके कारण मैं दो लोगों को रोजगार दे रहा हूं. साथ ही मेरी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है.

अमित ने कहा, “पीएम मोदी की दूरदृष्टि ने मुझे आत्मनिर्भर बनाया. मैं उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

एफएम/