Thursday , 30 March 2023

सोने का घटने लगा आकर्षण, चांदी भी फिसलकर 68 हजार के नीचे

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आने लगी है. बीते 23 दिनों में सोना 1500 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी की कीमतों में 4200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 8.22 डॉलर की गिरावट के साथ साथ 1827.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं, हाजिर चांदी में 0.23 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी दर्ज की गई है और यह 21.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

23 दिन में सोना 1500 और चांदी 68 हजार से नीचे

पिछले 23 दिनों में सोना अब तक 1900 रुपए प्रति दस ग्राम तक टूट चुका हे. एक फरवरी को सोना 59,200 रुपए पर था, जो अब 57,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है. इससे पहले बजट के बाद 2 फरवरी को सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. अगर बात चांदी की करें, तो फरवरी में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में ये 4200 रुपए लुढ़ककर 67,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. इससे पहले एक फरवरी को इसके दाम 71,600 रुपए थे.

सर्राफा कारोबारी दे रहे छूट

कई सर्राफा संस्थानों की ओर से गहनें बनवाई में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही कुछ संस्थानों की ओर से उपहार योजना का भी लाभ दिया जा रहा है. इन दिनों गोल्ड लोन की मांग भी बढ़ी है.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …