चंडीगढ़, 5 दिसंबर . ‘शिरोमणि अकाली दल’ के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. प्रदेश की विपक्षी पार्टियों की तरफ से भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. इस विषय पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने गुरुवार को से बात की.
प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, इस विषय पर लॉ एंड ऑर्डर का सवाल उठाना गलत होगा. पंजाब सरकार के जवान ही थे, जिन्होंने उस आतंकी को काबू किया और इसके कारण सुखबीर सिंह बादल की जान बची. ऐसे में प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठाना गलत है. इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा.
अपनी मांगों को लेकर किसानों के दिल्ली जाने की कोशिश पर आप नेता ने कहा, पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी का स्टैंड बहुत साफ है. दिल्ली देश की राजधानी है. यह भारतीय जनता पार्टी या किसी सरकार की प्रॉपर्टी नहीं है. देश के लोगों को दिल्ली जाने का हक है. अगर उसमें हरियाणा या केंद्र की सरकार कोई अड़चन डालती है, तो वो उचित और वाजिब नहीं है. हम किसान भाइयों के साथ खड़े हैं.
उन्होंने कहा, किसानों की मांग जायज है. केंद्र सरकार को उनकी मांगें माननी चाहिए. केंद्र सरकार और पीएम मोदी उनसे कई बार वादे भी कर चुके हैं. लेकिन वो मुकर जाते हैं, जो गलत है.
बता दें कि सुखबीर सिंह बादल पर हुए आत्मघाती हमले से पंजाब की सियासत गरमाई हुई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस इस घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं व ‘आप’ सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
–
एससीएच/