पटना, 24 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए कड़े फैसलों को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने सही करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इन फैसलों से पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी और यही उस मुल्क को दिया एक माकूल जवाब है, जो लंबे समय से भारत की सहनशीलता की परीक्षा ले रहा था.
राजीव रंजन ने कहा कि जिस बर्बर तरीके से निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया गया, वह देश के लिए असहनीय है और अब भारत ने भी अपना सब्र खो दिया है.
राजीव ने कहा कि इस हमले में कई परिवारों ने अपने घर के एक या एक से अधिक सदस्य खो दिए, जिससे पूरा देश स्तब्ध है. लेकिन इसी के साथ उन्होंने यह भी इंगित किया कि कश्मीर में अब स्थितियां बदल रही हैं. श्रीनगर से लेकर उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र तक, कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आम जनता आतंकवाद के खिलाफ खुलकर सड़कों पर उतरी है. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक बदलाव करार दिया और कहा कि यह आतंकवाद की कमर तोड़ने वाला जन आंदोलन बन सकता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही नापाक हरकतों के चलते यह जरूरी हो गया था कि भारत निर्णायक कदम उठाए. भारत सरकार का यह निर्णय, जिसमें वीजा रद्द किए गए, नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया और सीमा पर गतिविधियां बंद की गईं, अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भारत ने कभी इतना कठोर निर्णय नहीं लिया था, लेकिन अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.
राजीव रंजन ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और पर्यटकों पर हुए इस निर्मम नरसंहार की निंदा कर रही है. यह समय है जब पाकिस्तान को उसकी हैसियत बताई जाए और आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि यह कदम केवल जवाब नहीं, बल्कि भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एक स्पष्ट चेतावनी भी है.
–
पीएसएम/केआर