Lucknow,1 अक्टूबर . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव के social media पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जेल में हुए हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की थी. अखिलेश ने लिखा कि भूतपूर्व विधायक व उत्तर प्रदेश Government में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर जेल में हुए जानलेवा हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो. उत्तर प्रदेश में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है. इस पर राजपूत ने कहा कि जेलों में भी अब सुरक्षा नहीं बची है और उत्तर प्रदेश में महाजंगलराज चल रहा है.
से बातचीत में राजपूत ने कहा कि निश्चित तौर पर कहीं भी सुरक्षा नहीं है. अब तो बस Chief Minister और जिला अधिकारी के दफ्तरों में हत्या होना बाकी है. इसकी जांच होनी चाहिए और हमलावरों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. Government को कानून-व्यवस्था बहाल करनी चाहिए.
बिहार में एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी होने पर राजपूत ने कहा कि कांग्रेस इस सूची का गहन निरीक्षण कर रही है. उन्होंने बताया, “हमने सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को गांव-गांव और बूथ-बूथ जाकर सूचना इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं. सूची की जांच के बाद ही हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे. अगर कोई कमी पाई गई, तो उसे उजागर करेंगे. यदि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम करेगा, तो हम कमियों को Supreme court में उठाएंगे.
एशिया कप ट्रॉफी को India लाने की चर्चा पर राजपूत ने कहा कि Pakistan आतंकवाद को पनाह देता है, फिर भी हमने उनके साथ तीन मैच खेले. उन्होंने आरोप लगाया कि जब India ने तीन मैच जीते, तो इसकी तुलना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से की गई.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के भारत-Pakistan सीजफायर पर दिए बयान पर राजपूत ने कहा कि ट्रंप क्या कह रहे हैं, इसका जवाब केंद्र Government को देना चाहिए. लेकिन यह सच है कि उनके एक पोस्ट के बाद सीजफायर हुआ. इस पर जवाब देना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले Pakistan के साथ एशिया कप खेलना गलत था.
लद्दाख को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पोस्ट पर राजपूत ने कहा कि केंद्र Government आदिवासी विरोधी है. लद्दाख की जनता ने जो कुछ सहा है, उसका बदला चुनाव में लिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला की पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर उन्होंने कहा कि केंद्र Government ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ वादा किया था, लेकिन अब धोखा दे रही है. संविधान की भाषा में वादे से मुकरने वाली Government को धोखेबाज कहा जाता है.
करूर भगदड़ मामले में गलत सूचना फैलाने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. राजपूत ने कहा कि तमिलनाडु की Government फर्जी एनकाउंटर नहीं करती. यूट्यूबर ने गलत सूचना फैलाई, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया. मामले की सख्ती से जांच हो रही है.
–
डीकेएम/एएस