![]()
Patna, 29 अक्टूबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पीएम Narendra Modi को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि जो देश से प्यार नहीं करता, वह अन्य मुद्दों से जुड़ नहीं सकता.
Chief Minister रेखा गुप्ता की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने मुजफ्फरपुर रैली के दौरान Prime Minister Narendra Modi के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
रेखा गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली और देश की जनता इस बात से खुश है कि राजधानी में 27 साल बाद इतनी रौनक से छठ मनाई है. राहुल गांधी के कहने का कोई असर नहीं है. लाखों पूर्वांचल के भाई-बहनों से पूछो कि उनका मन कितना प्रसन्न है. जो कभी कांग्रेस और आप की Government नहीं कर पाई, वो हमारी आठ महीने की Government ने कर दिखाया है. हमने पूर्वांचल के उन लोगों की आस्था का सम्मान किया जो वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भगवान सूर्यदेव की आराधना और आस्था का महापर्व छठ इस वर्ष दिल्ली में अपार श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ. दिल्ली ने न केवल आयोजन की भव्यता देखी, बल्कि पूर्वांचल की संस्कृति और लोक आस्था को सम्मान और स्नेह के साथ अपने हृदय में स्थान दिया. सभी व्रतियों, श्रद्धालुओं और उन परिवारजनों को नमन जिन्होंने अपने तप, समर्पण और सहयोग से इस पर्व को न केवल सफल बनाया बल्कि उसे दिल्ली की पहचान बना दिया.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने बिहार चुनाव पर कहा कि यहां के लोगों ने मन बना लिया है कि फिर से एनडीए की Government बनानी है. बिहार में माहौल अद्भुत है और लोग चाहते हैं कि बिहार में विकास की गति इसी तरह जारी रहे. जनता चाहती है कि बिहार में बहार बनी रहे और एनडीए की Government बनी रहे.
इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार की पुण्य भूमि पर पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. Prime Minister Narendra Modi के प्रेरक मार्गदर्शन और Chief Minister नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार ने ‘जंगलराज’ के अंधकारमय दौर को निर्णायक रूप से पीछे छोड़ दिया है. आज ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार’ एनडीए Government के अटूट संकल्प के साथ खड़ा है.
–
एमएस/वीसी