बेंगलुरू कैफे विस्फोट मामले में बिजनेस राइवेलरी के पहलू की भी हो रही जांच : कर्नाटक के गृह मंत्री

बेंगलुरु, 2 मार्च . कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में बिजनेस राइवेलरी के एंगल की भी जांच की जा रही है.

परमेश्वर ने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, “गहराई से जांच चल रही है. और सबूत जुटाए जा रहे हैं. यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह काम व्यक्तिगत कारणों से किया गया है.”

उन्होंने कहा कि होटल समूह ने सफलतापूर्वक तीन से चार शाखाएं खोली हैं और प्रतिद्वंद्विता के कारणों से इनकार नहीं किया जा सकता. घटना के सभी पहलुओं की जांच चल रही है.

गृह मंत्री ने कहा, “यह कहना असंभव है कि विस्फोट किस संगठन ने किया. कई लोगों ने सुझाव दिया है कि होटल समूह की सफलता से ईर्ष्या करने वाले ने हमला करवाया.”

विपक्ष द्वारा उनके इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा, वे इस्तीफा मांगते रहेंगे. “जब 2022 में कुकर बम विस्फोट की घटना हुई, तो क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया था? उन्होंने इस्तीफा मांगना अपनी आदत बना ली है. हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे निभाएंगे.”

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राज्य और बेंगलुरु शहर की गरिमा और सुरक्षा से जुड़ा है.

“बेंगलुरु में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. पुलिस और एफएसएल टीम ने बम टाइमर और उसकी क्षमता के बारे में जानकारी जुटाई है. इससे जांच में मदद मिलेगी.”

उन्होंने कहा कि सरकार जनता को केवल यह आश्वासन दे सकती है कि विस्फोट के आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

/