नई दिल्ली, 28 अक्टूबर . कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव से पहले राज्य में न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है. पार्टी यह यात्रा आठ नवंबर से शुरू कर रही है. यह यात्रा आठ नवंबर से शुरू होकर चार दिसंबर तक चलेगी. इस पर कांग्रेस सचिव आलोक शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि न्याय का मतलब बहुत सरल है, जिन लोगों के साथ वर्षों से अन्याय हो रहा था, उससे उन्हें कैसे मुक्ति मिले. जिसे केजरीवाल की सरकार और मोदी की सरकार ने जो किया उससे कैसे निजात पाई जाए. आज दिल्ली प्रदूषण में नंबर वन है. कानून व्यवस्था से जुड़े अपराध में नंबर वन है. बेरोजगारी में नंबर वन है. महंगाई इस तरह से बढ़ रही है, जिस तरह से सारी समस्याएं हैं, पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. कांग्रेस पार्टी दिल्ली को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकाल रही है. हम दिल्ली की जनता की आवाज भी सुनेंगे और अपने पिता की आवाज को लोगों के सामने रखेंगे.”
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली में 25 सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की बात पर उन्होंने कहा, “नहीं, ऐसा नहीं है, ये सिर्फ मीडिया की खबरें हैं, सभी 70 सीटों पर ध्यान केंद्रित है और लड़ाई है.”
इसके बाद प्रियंका गांधी द्वारा वायनाड में भाजपा द्वारा लगाए गए संपत्ति छिपाने के आरोप पर उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा, भाजपा का काम हमें भटकाना है, असली मुद्दों पर बात करना नहीं है. वायनाड में इतनी त्रासदी हुई, भाजपा ने क्या किया, केंद्र सरकार ने क्या किया, यह हमें बताएं.”
बता दें कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव से पहले राज्य में न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है. पार्टी यह यात्रा आठ नवंबर से शुरू कर रही है. यह यात्रा आठ नवंबर से शुरू होकर चार दिसंबर तक चलेगी. इस न्याय यात्रा का आयोजन पार्टी चार चरणों में करेगी. इस यात्रा के दौरान प्रत्येक चरण एक सप्ताह का होगा. इसमें 16 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. कांग्रेस पार्टी इस यात्रा के माध्यम से अपने वादों और मुद्दों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेगी.
–
पीएसएम/जीकेटी